Monday, 1 October 2012

Hold my hand forever

When U hold my hand,
My little heart starts missing a beat,
Something gushes into my veins,
What I feel is undefinable !

It feels as if I am sitting on cinders,
and then put into icy cold water,
the moment you leave my hand,
my heart cries silently,
and I go dumb that moment,
because I want you to hold it again.



Your eyes speak the truth,
Why you lie is incomprehensible,
God has made you like this,
God sent you to change me,
God sent me to change you,
It is with his order that we met,
But you are immature to understand.

Oh my God, please keep him blessed,
Give him the wisdom to see beyond what is visible,
So that he can see you there,
Be as near to you as you are to him.

तेरी ख़ुदाई

सुना है तुझे खुदा ने फ़ुरसत में बनाया है ,
तेरा अक्स हर एक को नज़र नहीं आया है ,
दिलवाले लेकिन तुझे देख लेते हैं ,
क्योंकि उनसे दुनिया में कुछ छुप नहीं पाया है I 

तू क्या जानेगा प्यार क्या होता है ,
तू क्या जानेगा न होना क्या होता है ,
तुने खुदा के फ़ज़ल से जब सब कुछ पाया है ,
पूछ उनसे जिन्होंने हर शाम और रात रो के बतायी है I 



ख़ुशी है तो कोई बाँटने को नहीं ,
और ग़म है तो कोई सुनने को नहीं ,
खुदा की बेवफ़ाई को कौन समझ पाया है ,
उसने किसको क्या दिया और क्या छुपाया है ,
तेरी ज़िन्दगी की ज़रुरत नहीं अब हमें मेरे मालिक ,
ले जा इसे भी उन्हें देदे जिन्होने सुख पाया है I